जयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7 हजार 230 वोटर्स के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है।
राजपुरोहित ने बताया कि जिले की झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 677 वोटर्स, जो कि 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के है, जिन्होंने होम वोटिंग के विकल्प को चुना है। वहीं, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम 230 वोटर्स के उक्त श्रेणियों के मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा के लिए आवेदन किया है। कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है, जिसमें 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं। विधानसभा आम चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। जिन वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना हैं वे 19 नवंबर तक मतदान कर पाएंगे। होम वोटिंग के लिए 1 हजार 520 वोट का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें से 1 हजार 473 मतदाताओं ने घर पर ही मतदान कर इस सुविधा का लाभ लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में दी गई है। योग्य मतदाताओं ने इस सुविधा का चयन करने के लिए 12-डी फॉर्म का भरकर बी.एल.ओ. को दिया था। होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है तथा गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवा रहे हैं।
जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग शुरू
आपके विचार
पाठको की राय