अहमदाबाद । भारत और इंग्लैंड के बीच 20 - 20 श्रंखला के चौथे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 185 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए भारत को आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही रोहित शर्मा चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर उन्हीं के द्वारा लपक लिए गए। उन्होंने 12 गेंद में 1 चौके और एक छक्के की सहायता से 12 रन बनाए। लोकेश राहुल एक बार फिर असफल रहे और 17 गेंदों में दो चौके की सहायता से 14 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर जोफ्रा आर्चर को कैच थमा बैठे। कप्तान विराट कोहली 5 गेंदों में 1 रन बनाकर आदिल रशीद की गेंद पर जोस बटलर द्वारा स्टंप कर दिए गए। उसके बाद ऋषभ पंत और सूर्य कुमार यादव ने मिलकर पारी संभालने की कोशिश की। दोनों ने 40 रन जोड़े। सूर्यकुमार यादव 31 गेंदों में 57 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर डेविड मलान को कैच थमा बैठे। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए। ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में चार चौके की सहायता से 30 रन का योगदान दिया उन्हें जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया। निचले क्रम में श्रेयस अय्यर ने 18 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की सहायता से 37 रन बनाए। जोफ्रा आर्चर की एक गेंद को उठाकर मारने के चक्कर में वह डेविड मलान द्वारा कैच कर लिए गये। हार्दिक पंड्या ने 11 और शार्दुल ठाकुर ने 5 रन का योगदान दिया। वाशिंगटन सुंदर 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने चार विकेट लिए आदिल रशीद मार्क वुड बेन स्टोक्स और सेम सैम करन को 1 - 1 विकेट मिला।
सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक भारत में इंग्लैंड को दिया 186 रनों का लक्ष्य
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय