हमीदिया हॉस्पिटल सुपरवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड्स पर किया था चाकू से हमला
भोपाल। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में स्थित हमीदिया अस्पताल के सुपरवाइजर और सुरक्षा कर्मियो पर चाकू से घातक हमला करने वाले आदतन बदमाश का पुलिस ने अर्धनग्न कर क्षेत्र में जुलुस निकाला। पुलिस के अनुसार लईक उर्फ पहलवान (40) तलैया का लिस्टेड गुडां है। मंगलवार की शाम वह हमीदिया अस्पताल पहुंचा और सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ अड़ीबाजी करने लगा। गार्ड और सुपरवाइजर ने जब उसका विरोध करते हुए उसे वहॉ से चले जाने को कहा तब बदमाश ने अपने पास रखा चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। घटना में सुपरवाइजर समेत तीन गार्ड्स गंभीर रुप से घायल हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की और जल्द ही मुखबिर की सूचना के आधार पर उसे वीआईपी गेस्ट हाउस के पास से धारदार हथियार सहित पकड़ लिया था। वारदात को लेकर लोगो में डर का माहौल बना हुआ था, इसलिए पुलिस ने बदमाश पहलवान का जुलूस निकाला। पकड़ाया गया बदमाश तलैया थाने में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था।