भोपाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त जॉन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक जोन 2 महावीर सिंह मुजाल्दे के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त एमपी नगर अक्षय चौधरी व थाना प्रभारी एमपी नगर जितेन सिंह गुर्जर के निर्देशन में थाना एमपी नगर ने पकड़ी 900 लीटर अवैध शराब।
मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एसआई गोविंद यादव की टीम को रवाना किया गया जिसने ज्योति चौराहे के पास एक संदिग्न टेम्पो की तलाशी ली जिसमे देसी शराब की कुल 100 पेटिया मिली, चालक व उसके साथी द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर ज्योति टॉकीज चौराहे पर से चुनाव में विक्रय हेतु जा रही एक छोटा हाथी Mp 04 LD 3343 जिसके अंतर्गत 100 पेटी देसी प्लेन मदिरा की शराब कुल मात्रा 900 लीटर पकड़ी गई जिस पर थाना एमपी नगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
एम पी नगर पुलिस ने 3 लाख रुपये कीमती 100 पेटी देशी शराब की बरामद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय