करांची । पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादियों मोहम्मद निजामिल और उसके साथी नैमुर रहमान की अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी। सियालकोट स्थित खोखरण चौक पर कार में बैठे इन आतंकियों पर हुई गोलीबारी में तीसरा सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया ।
इस संबंध में जारी वीडियो में दिख रहा है कि कार में बैठे आतंकवादियों पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार फायरिंग कर फरार हो जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ महीनो से अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग में अनेक आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें अनेक कुख्यात आतंकवादी भी शामिल हैं। पाकिस्तान पुलिस ने इस मामले में कहा है कि हत्याकांड एक भूमि विवाद को लेकर हुआ है जिसमें पहले भी कुछ लोग मारे जा चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। बताया जाता है कि लश्कर के यह मारे गए दोनों आतंकवादी भारत पाकिस्तान सीमा पर मौजूद एक आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप मे रहते थे, जो इन दिनों अपने घर आए हुए थे।
अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में लश्कर के दो आतंकी ढेर
आपके विचार
पाठको की राय