नोएडा । नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक आदि योगी शिव की 260 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा योग परिसर में स्थापित आदि याेगी शिव की 112 फीट ऊंची प्रतिमा से इसकी ऊंचाई दो गुना से अधिक होगी। अभी तक भगवान शिव को समर्पित आदि योगी शिव दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा है। यीडा क्षेत्र में आदि योगी शिव की 260 फीट ऊंची प्रतिमा बनने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा होगी। ईशा फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसका प्रस्ताव दिया है। मुख्यमंत्री इसके लिए अपनी सहमति भी दे चुके हैं, लेकिन एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण नागर विमानन मंत्रालय से इसके लिए अनुमति जरूरी है, मौखिक सहमति मिलने के बाद अनुमति के बाद पत्राचार किया गया है।तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन का ईशा योग परिसर विकसित किया गया है। इसमें आदि योगी शिव की प्रतिमा मुख्य आकर्षण का केंद्र है। पांच सौ टन स्टील से बनी आदि योगी शिव की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा है। ईशा फाउंडेशन ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक भी आदि योगी शिव की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया था। इसे लेकर ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव व मुख्यमंत्री के बीच वार्ता भी हो चुकी हैं।
नोएडा एयरपोर्ट के पास स्थापित होगी दुनिया की सबसे ऊंची आदि योगी शिव की प्रतिमा
आपके विचार
पाठको की राय