जयपुर । राजस्थान में ठंड रफ्तार पकड़ रही है, इसलिए बचाव के लिए गर्म कपड़ों का इंतजाम करलें. बिना कपड़ों के रात में बाहर न निकलें. विशेष तोर पर खेती-बाड़ी से जुड़ों लोगों को थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि खेतों में ठंड और भी अधिक पड़ती है। इन दिनों राजस्थान का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है, तापमान में गिरावट जारी है. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा ऐसी संभावना जाहिर की गई है। इसलिए बचाव के लिए गर्म कपड़े, स्वेटर, जॉकेट, कंबल, रजाई ये सब निकालकर रखलें. क्योंकि पारे में गिरावट लगातर जारी है। जानकारों ने बताया है कि राजस्थान के कुछ जिलों में कोहरे का असर रहेगा हालांकि, राज्य में आगामी दिनों में बारिश के आसार नहीं हैं. मौसम शुष्क रहने और तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.राजस्थान में कोहरे और गिरते हुए तापमान का असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है. यहां सुबह सड़कों पर आने-जानें वालों को देखने में थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ रह है,सूबे में सबसे कम न्यूनतम तापमान पिलानी में 12.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
राजस्थान में रफ्तार पकडऩे लगी सर्दी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय