नई दिल्ली । वनडे विश्व 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस महामुकाबले में विराट कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। किंग कोहली के वनडे में 50 शतक पूरे हुए। इसी के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने 297वीं पारी में अपने 50 वनडे शतक पूरे किए।
लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में पूरा किया शतक
विराट कोहली ने लॉकी फर्ग्यूसन की बॉल पर दो रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 106 गेंदों पर शतक जड़ा। जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहा। विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक की बराबरी की। उन्होंने मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ने में ज्यादा समय नहीं लिया। सेमीफाइनल में ही कीर्तिमान रच दिया। इसी के साथ वनडे शतकों की अर्धशतक बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।