नई दिल्ली । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) कैथरीन ताई से मिलकर दोनों देशों के बीच व्यापार तथा निवेश को और बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। गोयल अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा हैं। वह 13 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। उन्होंने दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री डुक गेन अह्न और सिंगापुर के व्यापार एवं उद्योग मंत्री गान किम योंग से भी मुलाकात की। ये सभी मंत्री इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (आईपीईएफ) की बैठक के लिए अमेरिका पहुंचे हैं। गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि मेरी राजदूत मित्र एवं अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई से मुलाकात बेहतरीन रही। हमने एमसी13 में अनुकूल परिणाम के लिए प्रमुख डब्ल्यूटीओ मुद्दों पर अभिसरण के साथ-साथ अपने व्यापार व निवेश संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) अगले साल फरवरी में अबू धाबी में अपना 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (एमसी) आयोजित कर रहा है। 164 देश डब्ल्यूटीओ के सदस्य हैं।वाणिज्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार अपने सिंगापुर और दक्षिण कोरियाई समकक्षों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने मुक्त व्यापार समझौतों की समीक्षा के निष्कर्ष में तेजी लाने का सुझाव दिया। गोयल ने निवेशकों की एक गोलमेज बैठक में भी हिस्सा लिया। इसमें ऊर्जा, विनिर्माण, लॉजिस्टिक्स तथा प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के विभिन्न उद्यम पूंजीपतियों तथा उद्यमियों ने हिस्सा लिया।
गोयल ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई से की चर्चा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय