सीहोर । जिले की बुधनी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे वैराग्यानंद उर्फ मिर्ची बाबा एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। उन पर महिला मतदाताओं को साड़ी बांटने का आरोप है, जिसको लेकर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। इसके कुछ वीडियो भी सामने आए थे, जिसके बाद उड़नदस्ता टीम के सीहोर प्रभारी की संदीप कुमार दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी।
यहां पर यह बता दें कि बुधनी एक हाई-प्रोफाइल सीट है, जहां से भाजपा के टिकट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर टीवी सीरियल में हनुमान की भूमिका निभा चुके अभिनेता विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है।