भोपाल। राजधानी के हमीदिया अस्पताल में बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे बदमाश ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। हमले में चारों सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटे आई हैं, फिलहाल अस्पताल में उनका उपचार जारी है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई अपराध दर्ज है। आरोपी लंबे समय से तलैया थाने में दर्ज बलात्कार के मामले में फरार चल रहा था। कोहफिजा थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि युवक लंबे समय से वहां मौजूद गाड्र्स के साथ अड़ीबाजी कर रहा था। मंगलवार शाम वे अस्पताल परिसर में गार्ड से शराब पीने के लिए पैसे मांगने पहुंचा था। जब गार्ड पैसे देने से इंकार किया तो बदमाश लईक ने सुरक्षाकर्मियों पर ब्लेड से हमला कर मौके से भाग निकला। हमले में गार्ड के सुपरवाइजर संजय त्यागी के अलावा तीन अन्य गार्ड भी घायल हुए हैं। तीनों गाड्र्स को गंभीर चोटें हाथ औा पैर पर आईं हैं। उनका इलाज हमीदिया में किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई. पुलिस को सूचना मिली के इलाके में स्थित बरेला गांव में बदमाश लईक अड़ीबाजी कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना कोहेफिजा में मारपीट का मामला दर्ज है। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ तलैया थाने में बलात्कार का मामला दर्ज है। जिसमें वह फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लईक खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को तलैया पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
रेप के मामले में फरार बदमाश ने अस्पताल सुरक्षा कर्मियों को चाकू मारा
आपके विचार
पाठको की राय