समाजसेविका हेमा जोशी ने मुख्य्मंत्री से भेट कर दीनदयाल रसोई धार की उपलब्धियों से अवगत कराया

समाजसेविका हेमा जोशी ने मुख्य्मंत्री से भेट कर दीनदयाल रसोई धार की उपलब्धियों से अवगत कराया
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के धार आगमन पर सामाजिक कार्यकर्ता व दीनदयाल रसोई संचालक हेमा जोशी, अध्यक्ष आशीष चौहान, राजीव जोशी एवं लायंस क्लब टीम महाराजा भोज उद्यान के शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान स्वागत किया व सेवा कार्यों की फोटोफ्रेम भेट की ।
हेमा जोशी ने मुख्य्मंत्री जी को उनके रसोई आगमन के वचन को याद दिलाया, मुख्यमंत्री जी ने कहा बहन आज मुझे जल्दी भोपाल लोटना हे अगले धार दौर पर रसोई जरूर आऊंगा। इस अवसर पर पुर्व केंद्रीय मंत्री श्री विक्रम वर्मा जी व विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा जी ने मुख्यमंत्री जी को हेमा जोशी के निस्वार्थ सेवा कार्यों की प्रशंसा की ओर कहा की वह विगत 4 वर्षों प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा कर रही है।