शाजापुर ।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाजापुर में जनसभा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐसी आंधी चली है कि कांग्रेस के तंबू उखड़ गए। पीएम के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है। मोदी पीएम के रूप में पहली बार शाजापुर आए हैं। इसके पहले वह वर्ष 2008 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जिले के मोहनबड़ोदिया क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। करीब 15 साल बाद मोदी का एक बार फिर शाजापुर जिले में आगमन हुआ। 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और अन्य सुरक्षा बल तैनात हैं। वहीं एसपीजी की टीम भी निगरानी कर रही है। इसके अलावा शहर और जिलेभर के सभी थानों की पुलिस भी अलर्ट है और अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहे हैं।