भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के बड़े नेता मंगलवार को घर-घर जाकर मतदाता पर्ची बांट रहे हैं । इस दौरान सभी से मतदान की अपील की जा रही है। मतदाता पर्ची वितरण का महाअभियान सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान प्रभारी रजनीश अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बैरसिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुवासरा में, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भोपाल दक्षिण पश्चिम में, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल उत्तर में, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खंडवा में, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में, डा. वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ में और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची बांटने का काम किया।
शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड क्रमांक-24 के बूथ क्रमांक-116 में घर-घर जाकर बांट रहे मतदाता पर्ची
आपके विचार
पाठको की राय