बालाघाट । जिले की छह विधानसभा में कटंगी सीट राजनीतिक दलों की ताकत दिखाने का गढ़ बनता जा रहा है। पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ फिर भाजपा से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा के बाद अब आम आदमी पार्टी (आप) भी कटंगी में अपनी ताकत दिखाने के लिए तैयार है। मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा लेंगे। वे दो घंटे रोड शो के जरिए 'आप' प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन मांगेंगे।
बालाघाट के कटंगी में दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे
आपके विचार
पाठको की राय