भोपाल । प्रदेश के सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम कमल नाथ जनसभा करने पहुंचे। जनसभा में मंच पर कमल नाथ के सामने कांग्रेस के दो नेता आपस में भिड़ गए । दोनों कांग्रेस नेताओं के बीच में जमकर बहसबाजी हो गई और थप्पड भी चल गए। माहौल बिगड़ता हुआ देश खुद कमल नाथ बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल के समर्थन में पूर्व सीएम कमल नाथ सागर जिले की रहली विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे थे। कमल नाथ के मंच पर पहुंचने पर भाषण को लेकर जीवन पटेल जो कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं और ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार के बीच बहस हो गई। जिसके बाद कमल नाथ को हस्तक्षेप करना पडा। तब जाकर मामला शांत हुआ। दिवाली पर कमल नाथ ने सागर के रहली में जनसभा को संबोधित किया। कमल नाथ ने यहां बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज मध्य प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है। आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। नौजवानों की ओर देखकर मुझे बड़ी बेचैनी होती है। मध्य प्रदेश में 1 करोड़ नौजवान बेरोजगार हैं। पिछली भाजपा सरकार ने बेरोजगारों के साथ सिवाय छलावा के और कुछ नहीं किया। भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं।
पूर्व सीएम कमल नाथ के सामने भिड़े कांग्रेसी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय