
बड़वानी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिले के ग्राम तलून में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपसे किए हर वादे पूरे होंगे ये मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी मप्र विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में बड़वानी जिले के ग्राम तलून पहुंचे हैं । चार हेलीकाप्टर के साथ पहुंचे मोदी ने यहां पर पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में जनता का अभिवादन किया। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश के साथ विकसित भारत के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। बड़वानी का यह जनसैलाब बताता है कि प्रदेश की जनता को सिर्फ भाजपा पर भरोसा है। उन्होंने अपने संबोधन में आदिवासी नायकों का उल्लेख किया। कहा कि आज भारत को विश्व पटल पर नई बुलंदी मिली है। चारों तरफ भारत की वाहवाही हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं को और सशक्त बनाने वाला है। भाजपा का संकल्प पत्र आदिवासी, पिछड़ों, गरीबों और दलितों को नया संबल देने वाला है। भाजपा का संकल्प पत्र मेरे परिवार के आप सभी लोगों को मजबूत जिंदगी देने वाला है। ये भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा जो करती है वो करके दिखाती है। आपसे किए हर वायदे पूरे होंगे, ये मोदी की गारंटी है।"