भोपाल। शहर के अरेरा हिल्स थाना इलाके में 17 साल की नाबालिग किशोरी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वल्लभ नगर क्रमांक-2 में रहने वाली संध्या पाटिल (17) पिता स्वर्गीय विकास पाटिल ने नौवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, इसके बाद वह घर पर ही रहकर घरेलू कामकाज संभालती थी। उसके परिवार में मॉ सहित दो बहनो सहित एक भाई है, बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। संध्या की मां घरों में काम करने जाती है। शाम करीब साढ़े चार बजे संध्या घर पर अकेली थी, इसी दौरान उसने घर में लोहे के पाइप पर दुपट्टे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। बाद में बहन अमृता ने उसका शरीर फंदे पर लटका देखा इसके बाद आसपास के लोगो की मदद से परिजनों ने उसे इलाज के लिये जेपी अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। जॉच टीम ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से सुसाइड के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
17 साल की किशोरी ने घर में फांसी लगाकर दी जान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय