म.प्र.निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ के प्रदेश सचिव डॉ.आशीष चौहान ने आज धार में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाक़ात कर प्रदेश भर के नर्सिंग विध्यार्थियो की समस्या से अवगत कराते हुए निवेदन किया

म.प्र.निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ के प्रदेश सचिव डॉ.आशीष चौहान ने आज धार में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मुलाक़ात कर प्रदेश भर के नर्सिंग विध्यार्थियो की समस्या से अवगत कराते हुए निवेदन किया कि म.प्र.चिकित्सा विश्वविद्यालय जबलपुर के द्वारा सत्र 2018-19 का पूर्णमूल्यंकन का रिज़ल्ट आजतक नही आया है वही सत्र 2019-20 की परीक्षा भी नही हुई है और जनरल प्रमोशन का आदेश भी वापस ले लिया है ऐसे में प्रदेशभर के नर्सिंग छात्रों का कोर्स लगातार 02 साल पीछे चला गया है । ग़ौरतलब है कि इन छात्रों ने पूरे कोरोना काल में शासकीय एवं निजी कोविड चिकित्सालय में दिनरात अपनी सेवाए भी दी है । संगठन की माँग है कि इन बच्चों के भविष्य को देखते हुए उन्हें जनरल प्रमोशन दिया जाना चाहिए ताकि इनके कोर्स की अवधि न बड़े । वही डॉ.आशीष चौहान ने मुख्यमंत्रीजी को अवगत कराया कि कोविड में शासकीय सेवा में रखे गए नर्सिंग बच्चों को नोकरी से निकाल दिया है जो की न्यायसंगत नही है ये आपके वो भांजे भांजिया है जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा की है उन्हें इनाम दिया जाना चाहिए था लेकिन शासन ने उन्हें बेरोज़गारी दे दी । इन बिंदुओ की चर्चा उपरांत मुख्यमंत्रीजी ने कहा की मैं प्रदेश के बच्चों के साथ अन्याय नही होने दूँगा और कोविड में काम करने वाले कोरोनायोद्धायो के साथ ऐसा कैसे हुआ दिखवाता हूँ कही किसी भांजे भांजी को उसके अधिकार से वंचित नही होने दिया जाएगा और सभी बच्चों को कहा चिंता न करो मामा मुख्यमंत्री है न्याय संगत फ़ैसला लिया जाएगा । इस अवसर पर विधायक नीना विक्रम वर्मा, सांसद छत्तरसिंह दरबार, उधोगकेबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव, भाजपा ज़िलाध्यक्ष राजीव यादव, भाजपा के विश्वास पांडे, समाजसेवी राजीव जोशी सहित नर्सिंग के अर्जुन जमरा, राजेंद्र राठौर, शीतल पाटीदार, संगीता कनोज, शकुंतला सोलंकी, रीना मेडा और मोनिका मंडलोई उपस्थित थे ।