जयपुर । विधानसभा आम चुनाव 2023 में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस प्रेक्षकों ने जिला परिषद सभागार में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादन के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों द्वारा निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारियों पर समीक्षा की और निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशानुसार हर गतिविधि पर पैनी नजर रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में विधानसभा आम चुनाव 2023 में भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों में विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा व उदयपुर शहर के लिए सामान्य प्रेक्षक आईएएस अमृत त्रिपाठी, झाड़ोल व उदयपुर ग्रामीण के लिए सामान्य प्रेक्षक आईएएस प्रसन्ना रामास्वामी, खेरवाड़ा व सलूंबर विधानसभा के लिए सामान्य प्रेक्षक आईएएस जसप्रीत सिंह, मावली व वल्लभनगर विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ. डी. सागर दत्तात्रेय, के साथ गोगुन्दा, झाड़ोल, उदयपुर ग्रामीण व उदयपुर शहर विधानसभा के लिए पुलिस प्रेक्षक आईपीएस श्रीमती शालिनी सिंह तथा खेरवाड़ा, मावली, वल्लभनगर व सलूंबर के लिए पुलिस प्रेक्षक आईपीएस टी.पी. शिवकुमार ने विधानसभा वार की गई चुनाव संबंधी तैयारियों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश प्रदान किये।बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने निर्वाचन को लेकर अब तक की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
चुनाव प्रेक्षकों ने ली बैठक
आपके विचार
पाठको की राय