झालावाड़ । राजस्थान विधानसभा चुनाव अन्तर्गत नाम वापसी के अंतिम दिन गुरूवार को झालरापाटन निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र यादव और अजय कुमार ने नाम वापस ले लिया। वहीं विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना से निर्दलीय प्रत्याशी मांगीलाल व सुशील बाई ने अपना नाम वापस लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से वसुन्धरा राजे, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से रामलाल, बहुजन समाज पार्टी से मकसूद, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से पवन कुमार मेहर विधानसभा क्षेत्र झालरापाटन से विधानसभा चुनाव लडेंगे।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र डग से भारतीय जनता पार्टी से कालूराम, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से चेतराज, बहुजन समाज पार्टी से डालूराम, आम आदमी पार्टी से अनिल, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से बद्रीलाल तथा रामचन्द्र सुनारीवाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लडेंगे। वहीं विधानसभा क्षेत्र खानपुर से भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र नागर, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से सुरेश गुर्जर, बहुजन समाज पार्टी से संजू, आम आदमी पार्टी से दीपेश कुमार तथा अजय कुमार व कन्हैयालाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मनोहरथाना से भारतीय जनता पार्टी से गोविन्द प्रसाद, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से नेमीचन्द मीणा, बहुजन समाज पार्टी से चन्द्र सिंह, भारतीय ट्राइबल पार्टी से राजकुमार तथा औंकार लाल मीणा, कैलाश चन्द व रोशन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडेंगे।
राजस्थान विस चुनाव नाम वापसी : झालरापाटन में अब 4 उम्मीदवार
आपके विचार
पाठको की राय