भोपाल । चुनाव के मौसम में इस बार दीपावली खास अंदाज में मनाएगी। इस बार में इस बार दीपावली की अभिभूत कर देने वाली रौनक दिखाई दे रही है। हर घर में उम्मीद की एक रोशनी जगमगा रही है। मप्र की साढ़े आठ करोड़ जनता कह रही है कि फिर से कांग्रेस की सरकार मप्र में आयेगी, उम्मीदें रंग लायेगी, तरक्की मुस्कुरायेगी। समूचा मप्र कह रहा है कि अबकी दीवाली कांग्रेस वाली।
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मप्र कांग्रेस ‘अबकी दीवाली कांग्रेस वाली’ थीम के साथ एक आयोजन को आकार दे रही है, जिसमें प्रदेश की बहनें कांग्रेस के वचनों के साथ कांग्रेस सरकार मप्र में लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगी। साथ ही इस आयोजन में प्रदेश के आमजन भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। यह आयोजन भोपाल में 11 नवम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से तलैया स्थित कालीमंदिर चौराहे से नीलम पार्क, लिली टॉकीज, पुलिस 7 वीं वाहिनी रोड होते हुये खटलापुरा मंदिर तक एक कलश यात्रा के रूप में आयोजित होकर सभा में तब्दील होगा। इसी प्रकार इंदौर में भी बेटियां और शहर के नागरिक वल्लभ नगर, राजकुमार ब्रिज होते हुए जंजीर वाला चौराहे पर पहुंचेंगे, वहां भी यह आयोजन सभा में तब्दील होगा।
अभी मप्र में गेहूं की बुआई चल रही है। तब किसान के चेहरे पर अद्भुत चमक दिखायी दे रही है, उसे इस बात का आभास है कि इस बार उसे गेहूं की फसल के दाम 2600 रू. क्विंटल मिलेंगे जो आगे जाकर 3000 रू. तक बढ़ जायेंगे। साथ ही धान 2500 रू. क्विंटल में कांग्रेस की सरकार खरीदेगी, उसकी पांच हार्स पॉवर तक की मोटर की बिजली मुफ्त होगी और दो लाख रूपये तक का बकाया कर्ज भी माफ होगा।
लंबे समय से महिलाएं महंगाई की मार झेल रही हैं, इस बार दीपावली पर उसे एक उम्मीद का दिया कांग्रेस की सरकार के रूप में प्रज्ज्वलित होते हुए दिखायी दे रहा है। कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को 1500 रू. प्रतिमाह मिलेंगे, गैस का सिलेण्डर 500 रू. में मिलेगा। ‘मेरी बिटियां रानी’ योजना के तहत जन्म से विवाह तक 2 लाख 51 हजार रूपये मिलेंगे।
महिलाओं को स्टार्टअप के लिए 25 लाख रूपये मात्र दो प्रतिशत ब्याज दर पर, बेटियों के विवाह पर 1 लाख 1000 रूपये मिलेंगे।
दीपावली के उत्साह में बच्चें कहां पीछे रहने वाले हैं। प्रदेश के बच्चों को इस बात की खुशी है कि अब उन्हें स्कूल जाने पर प्रतिमाह 500 से 1500 रू. मिलेंगे।
मप्र के नागरिकों को इस बात का बेहद उत्साह है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 100 यूनिट तक बिजली का कोई बिल नहीं आयेगा, अर्थात मुफ्त रहेगी और 100 से 200 तक बिजली बिल हाफ रहेगा। मप्र के 95 प्रतिशत तक घरेलू बिजली के उपभोक्ता इस दायरे में आ जायेंगे।
प्रदेश के नागरिक अब राहत की सांस ले रहे हैं। क्योंकि अब 25 लाख रूपये तक का शासकीय और निजी अस्पतालों में उनका इलाज कांग्रेस की सरकार करायेगी, 25 लाख रू. तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जायेगा और 10 लाख रू. तक का दुर्घटना बीमा कराया जायेगा।
मप्र के लाखों शासकीय कर्मचारी मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने की प्रतिक्षा कर रहे हैं, क्योंकि सरकार बनते ही उनकी पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जायेगी।
समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए लोग आगे आयेंगे, हम कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना करायेंगे और आदिवासी भाई 4000 रू. प्रति बैग तेंदूपत्ता का पायेंगे। बैकलॉग के लाखों खाली पद भरे जायेंगे, बेरोजगार युवा 3000 रू. तक बेरोजगारी भत्ता पायेंगे।
भोपाल और इंदौर के इन आयोजनों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, मप्र प्रभारी श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुश्री नेटा डिसूजा, अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुश्री सुप्रिया श्रीनेत, जिला शहर कांग्रेस कमेटी भोपाल के अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुरजीत चड्डा, कांग्रेस नेता पंकज संघवी सहित दोनों शहरों के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस आज मनाएगी अलग अंदाज में दीपावली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय