मुंबई(ईएमएस)। फिल्मकार दिबाकर बनर्जी अपनी ‎फिल्म "संदीप और पिंकी फरार" की ‎रिलीज को लेकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके निर्देशन में बनी फिल्म "संदीप और पिंकी फरार" इस वक्त रिलीज हो रही है क्योंकि फिल्म में दिखाए गए लोकेशंस पर इस वक्त जाकर शूटिंग करना संभव नहीं है। दिबाकर ने कहा ‎कि "मुझे खुशी है कि कोरोनाकाल के बीचोंबीच मैं अपनी इस फिल्म को रिलीज कर रहा हूं क्योंकि इसमें बाहर की कई सारी चीजें दिखाई गई हैं। यह फिल्म आउटडोर्स के बारे में ही है जैसे कि दिल्ली की सड़कें, उत्तराखंड की पहाड़ियां, बसें, रेलवे स्टेशन, गुड़गांव हाईवे। इन्हें देखते हुए आपको वहां होने का एहसास होगा, जहां जाना या शूटिंग करना अभी संभव नहीं है।" वह आगे कहते हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि फिल्म अभी रिलीज हो रही है क्योंकि जब हम इसे देखेंगे, तो इसमें हमें कोरोनाकाल से पहले की झलक मिलेगी, जबकि अभी स्थिति वैसी नहीं है। इसमें कई सारे खूबसूरत शॉर्ट्स हैं।" बता दें ‎कि इस सस्पेंस थ्रिलर में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा हैं। यह फिल्म 19 मार्च को रिलीज होगी।