अयोध्या । प्रदेश सरकार ने आधुनिक युग में ड्रोन की उपयोगिता को देखते हुए राज्य की ड्रोन पॉलिसी को मंजूूरी दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को राज्य मंत्रिपरिषद की पहली बार बैठक अयोध्या नगरी में हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि ड्रोन आज बहुत उपयोगी हो चुका है। फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के साथ-साथ एग्रीकल्चर और सिक्योरिटी के क्षेत्र में इसका उपयोग हो रहा है। इसके दुरुपयोग की भी आशंका है, इसलिए राज्य सरकार ने भारत सरकार के सिविल एविएशन एक्ट के अंतर्गत इस पॉलिसी के लिए राज्य स्तर पर एक नियमावली लागू कर रहे हैं। नियमावली के तहत ड्रोन की गतिविधियों को थाना स्तर से भी निगरानी की जा सकेगी कि वहां कितने ड्रोन मौजूद हैं, किस तरह के उपयोग के लिए हैं। राज्य के अंदर भी भी रेड, ग्रीन और येलो जोन निर्धारित करने के लिए भी कार्यवाही की जाएगी। रेड जोन नो फ्लाई जोन होते हैं, जहां कोई गतिविधि संचालित नहीं हो सकती। येलो जोन में प्रशासन तय कर सकता है कि यहां पर किस तरह की गतिविधि हो और किस तरह की नहीं। इसी तरह ग्रीन जोन में शेष गतिविधियां संचालित की जा सकती हैं।
ड्रोन पॉलिसी को दी गई मंजूरी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय