जयपुर । दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जयपुर नगर वृत द्वारा सिस्टम मेंटेंनेन्स का कार्य पूर्ण कर लिया हैं। जयपुर नगर वृत में किए गए मेंटेंनेन्स के कार्य की जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने अभियन्ताओं से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि रोशनी के पर्व दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाए और यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका तुरन्त समाधान किया जाए।
जयपुर नगर वृत उत्तर व दक्षिण के अधीक्षण अभियन्ताओं ने जानकारीदी कि दीपावली पर्व पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33/11केवी सब-स्टेशन, 33 केवी फीडर्स, 11 केवी फीडर्स, एलटी ट्रांसफार्मर्स व लाइनों के मेंटेंनेन्स का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ हीविद्युत आपूर्ति में व्यवधान की शिकायतो के तुरन्त समाधान के लिए डिवीजनस्तर पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना व आवश्यक संसाधनों के साथ अभियन्ताओंव तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने आदि का कार्य भी पूर्ण कर लिया है। 33/11 केवी के 142 सब- स्टेशन, 33 केवी 185 फीडर्स, 11 केवी के 1095 फीडर्स व 14777 एलटी ट्रांसफार्मर्स पर मेंटेंनेन्स का कार्य किया गया है। जयपुर शहर के मुख्य बाजारों में विशेष रोशनी व सजावट के मध्यनजर सम्भावित लोड को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर 292 नए ट्रांसफार्मर लगाएगए हैं और 237 ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढाई गई है। इसके अतिरिक्त सभी सब-डिवीजनों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों की व्यवस्था भी की गई है ताकिकिसी में खराबी आने पर उसे तत्काल बदला जा सके। ड्यूटी पर कार्य के दौरानसुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए तकनीकी कर्मचारियों के उपयोग के लिए सेफ्टी टूल भी सभी सब-डिवीजनों में उपलब्ध करवा दिए है।
निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए डिस्कॉम की तैयारियां पूरी
आपके विचार
पाठको की राय