जयपुर । विधानसभा चुनाव के मतदान की तिथि ज्यों-ज्यों नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों मतदाता जागरूकता अभियान की गति भी तेज होती जा रही है। उदयपुर जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान का संदेश हर गांव, हर गली और हर घर तक पहुंचाने की कवायद जोर शोर से चल रही है।
स्वीप प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय विभागों, शिक्षण संस्थानों में मतदान तिथि के बैनर-पोस्टर लगाए गए। वहीं कई जगह सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर मतदान तिथि व समय का अंकन कराया, ताकि लोग मतदान के लिए सजग रहें। इधर, शहर के आलोक विद्यालय में स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें श्रीमती राठौड़ ने मतदान का महत्व बताते हुए 25 नवम्बर को आवश्यक रूप से मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया। स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी पुनीत शर्मा ने खेरवाड़ा में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें समस्त ईएलसी, केंपस एम्बेसडर आदि को मतदान के दिन, तारीख एवं विभिन्न ऐप के बारे में जानकारी दी। विधानसभा क्षेत्र सलूंबर में रिटर्निंग अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी डॉ मयूर शर्मा के निर्देशन में चावंड वरदान शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित काव्यांजलि महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता नाटक का मंचन किया गया।
मतदान का संदेश हर गली, हर घर तक पहुंचाने की कवायद
आपके विचार
पाठको की राय