बिलासपुर । कोटा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर भरोसा बरकरार है और कोटा क्षेत्र में कांग्रेस की जो जीत लगातार होती रही है उसको मतदाता बरकरार रखेंगे । कोटा क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान खरगहनी, कलार तराई समेत आधा दर्जन ग्रामों में ग्रामीण मतदाताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यहां सिर्फ चुनाव लडऩे के लिए आए हैं चुनाव खत्म होने के बाद वापस जशपुर लौट जायेंगे । भाजपा प्रत्याशी के पिता स्व दिलीप सिंह जूदेव इस क्षेत्र के सांसद थे लेकिन सांसद मद से एक फूटी कौड़ी कोटा क्षेत्र के विकास के लिए खर्च नही किए और वे सांसद रहने के दौरान कभी कोटा भी नही आए ।उन्होंने भाजपा उम्मीदवार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे जशपुर से सिर्फ चुनाव लडऩे आए है और चुनाव के बाद वापस जशपुर लौट जायेंगे।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस द्वारा जिस तरह किसानो,महिलाओं ,गरीबों, स्व सहायता समूहों,युवाओं आदि के लिए घोषणाएं की गई है, वादा है कि उन सारी और घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। क्षेत्र की जनता ने पिछली बार गलती की थी और यहां से कांग्रेस प्रत्याशी की पराजय हुई थी लेकिन कोटा क्षेत्र के मतदाताओं ने ठान लिया है कि दुबारा गलती नहीं करेंगे और आजादी के बाद से क्षेत्र से कांग्रेस की जो जीत होती रही है उसे बरकरार रखेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भरोसा भी बरकरार रखेंगे ताकि कोटा क्षेत्र का भरपूर विकास हो।
डेकची, गंजा कड़ाही के लालच मा झन आहा,परदेसिया के कोनो भरोसा नई हे: अटल श्रीवास्तव
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय