बिलासपुर । मतदान के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आज बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में महारंगोली बनाई गई । बिलासपुर के प्रतिभागियों का यह प्रयास गोल्डन बुक ऑफ लिम्का में दर्ज किया गया है।
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु महारंगोली प्रतियोगिता का आयोजन साइंस कॉलेज मैदान में किया गया अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.) से संबद्ध डी एल एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के एवं विभिन्न विभाग के 100 स्वयं सेवकों ने इसमें हिस्सा लिया व मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के आकर्षित रंगोली बनाई , जिसे गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया।
बिलासपुर जिले के कलेक्टर अवनीश शरण एवं अजय अग्रवाल (सीईओ जिला पंचायत) द्वारा रंगोली का निरीक्षण किया गया । संस्था के अनुसार सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया डॉ.मनोज सिन्हा (कार्यक्रम समन्वयक) डॉ.प्रताप पाण्डेय ( रासेयो प्रभारी) सुश्री संस्कृति शास्त्री (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के नेतृत्व में व बी.एड. विभाग से क्षमा त्रिपाठी (विभागाध्यक्ष ) अर्चना तिवारी,(स.प्रा.) सुष्मिता मिश्रा (स.प्रा.) संजय दुबे (नोडल अधिकारी) के मार्गदर्शन में विभिन्न बी.एड. प्रशिक्षार्थियों की सहभागिता रही। सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की चेयरमैन मैडम श्रीमती निशा बसंत शर्मा ,डॉ.रंजना चतुर्वेदी ( प्राचार्य ) ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने प्रतिभागियों की महारंगोली लिम्का गोल्डन बुक में दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय