भोपाल। भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी ने आज भाजपा दक्षिण पश्चिम के उम्भमीदवार भगवानदास सबनानी के समर्थन में भीम नगर में जनसभा को संबोधित किया। श्री तिवारी ने कहा कि हम इतनी माला कभी नहीं पहने जितनी इस गली में पहने हैं। आपका उत्साह इस बात का साफ़ संदेश है कि मप्र में एक बार फिर भाजपा सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सनातन को जड़ से समाप्त करने की बात करती है। जब वोट मांगने आए तो पूछना की राम के अस्तित्व को नकारने वाले सदियों पुराने सनातन धर्म को समाप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा भव्य रामलाला का मंदिर 22 जनवरी को बनकर तैयार होगा। अब भीम की गदा उठाकर इन कांग्रेसियों को जवाब देने का समय आ गया है। अपने वोट रूपी ताकत से 17 नवंबर को कमल का बटन दबाना है।
सनातन विरोधी कांग्रेस को हराना है :मनोज तिवारी
आपके विचार
पाठको की राय