जयपुर । राजस्थान के सियासी रण में भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां अपने-अपने तरकश से बयानों के तीर निकालकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की सचिव और राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा पांच साल में किए काम गिनवाए और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया।
उन्होंने केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हमारी सरकार है. हमने पांच साल में क्या किया है, उसकी रिपोर्ट कार्ड लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा है, वो क्या लेकर आई है. साल 2014 से वो केंद्र में सत्ता में है. पांच साल पहले राजस्थान में भी सत्ता में थी. हम उनसे पूछते हैं कि आप क्या लेकर आए हैं. कौनसा रिपोर्ट कार्ड है. उनका रिपोर्ट कार्ड है बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के तीन काले कानून, नोटबंदी, जीएसटी और अभी मणिपुर का घटनाक्रम. ये उनका रिपोर्ट कार्ड है. इसके साथ ही उनका रिपोर्ट कार्ड है प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), इनकम टैक्स और सीबीआई. उन्होंने कहा कि ईडी का मतलब इलेक्शन डिपार्टमेंट ऑफ भाजपा हो गया है. यही रिपोर्ट कार्ड लेकर भाजपा हर प्रदेश में जाती है और हर प्रदेश में जा रही है। रंजीत रंजन ने कहा कि हम लोग राजस्थान के इस चुनाव में पांच साल तक जो काम किए. उसको लेकर जनता से वोट मांगने जा रहे हैं. कुछ पार्टियां और कुछ लोग बड़ी बेशर्मी से कुछ काम और वादे किए बिना महज जुमले बांटकर दोबारा से वोट मांगने चले जाते हैं. इसे वे अपना अधिकार समझते हैं, जबकि कांग्रेस जैसी पार्टी आज भी राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो, तेलंगाना हो, मध्यप्रदेश हो या मिजोरम हो, अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जा रही है। रंजीत रंजन बोलीं, अगर जनता यह पूछती है कि युवाओं को दो करोड़ नौकरी देने के वादे का क्या हुआ. आमजन को 15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था. उस समय पौने चार सौ रुपये में गैस सिलेंडर मिलता था. उससे भी सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया गया था. पूंजीपतियों के एनपीए का पैसा लाकर लोगों को देने का वादा किया गया था. यदि कोई इन वादों के बारे में उनसे पूछेगा तो आपके घर भी ईडी आएगी. सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग आएगा प्रदेश कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल में किसान, महिला, युवा हर वर्ग का ध्यान रखा है और उनके लिए योजनाएं लेकर आई हैं. बात चाहे सामाजिक सुरक्षा की हो, कानून-व्यवस्था की बात हो या स्वास्थ्य की बात हो. हर क्षेत्र में हमने बेहतर करने की कोशिश की है. हममे और भाजपा में यही फर्क है. वो आज तक कह रहे हैं कि वो वादा कर रहे हैं और निभाएंगे, जबकि अभी तक निभाया नहीं. हम कह रहे हैं कि हमने महिला हो, युवा हो, सामाजिक सुरक्षा हो, किसान हो, कानून-व्यवस्था हो, ग्रामीण इलाके हो या शहरी इलाके हो. हमने हर क्षेत्र में काम किया है।
5 साल में हमने काम किया,भाजपा के रिपोर्ट कार्ड में महंगाई-रंजीत
आपके विचार
पाठको की राय