वारसा/लंदन । ब्रिटेन और पोलैंड के बीच अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील हुई है। करीब 5 अरब डॉलर की इस डील के तहत ब्रिटेन पोलैंड को नेक्स्ट जेनरेशन एयर डिफेंस सिस्टम देगा। पोलैंड की सरकार ने साफ कहा है कि उसे रूस की तरफ से क्रूज मिसाइल दागे जाने का खतरा है। रूसी फाइटर जेट्स भी उस पर हमला कर सकते हैं। लिहाजा, यह डिफेंस डील बेहद जरूरी हो गई थी। खास बात यह है कि 7 नवंबर को ही नाटो अलायंस और रूस के बीच कोल्ड वॉर ट्रीटी सस्पेंड हुई थी। इसी दिन एक्सपट्र्स ने कहा था कि इससे यूरोप में हथियारों की दौड़ काफी तेज हो सकती है। उनकी यह बात सच होती नजर आ रही है।
पोलैंड को एयर डिफेंस सिस्टम देगा ब्रिटेन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय