बस्ती । बुधवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा, प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने दीपावली से पूर्व नये मल्टी परपज जे.सी.बी./ स्काई लिफ्ट का शुभारम्भ नारियल फोड़कर माल्यार्पण करने के साथ किया। कहा कि इस नयी मशीन के आ जाने से साफ सफाई, कूडा उठाने आदि में तेजी आयेगी । कहा कि नगर पालिका क्षेत्र को बेहतर बनाने की दिशा में निरन्त प्रयास जारी है। दीपावली पर नगर पालिका ने क्षेत्रवासियों को यह नया उपहार दिया है।
कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि मल्टी परपज जे.सी.बी./ स्काई लिफ्ट कूडा ढोने, बिजली से सम्बंधित कार्य करने में भी सक्षम है। लोकार्पण अवसर पर मुख्य रूप से सभासदगण, पालिका के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया मल्टी परपज जे.सी.बी. का उद्घाटन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय