तेहरान । ईरान की जेल में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी ने जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल नरगिस मोहम्मदी की तबीयत खराब है और ईरान के जेल प्रशासन ने नरगिस को बिना हिजाब के अस्पताल ले जाने से मना कर दिया है। इसके विरोध में नरगिस ने जेल में ही भूख हड़ताल शुरू कर दी है। बता दें कि ईरान में महिला अधिकारों के लिए लडऩे के लिए नरगिस मोहम्मदी को इसी साल शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया था।
एक बयान में बताया गया है कि नरगिस ने जेल में भूख हड़ताल शुरू की है। वह दो चीजों का विरोध कर रही हैं। पहली ईरान सरकार द्वारा बीमार कैदी को इलाज की सुविधा नहीं देने के खिलाफ और दूसरी ईरानी महिलाओं को अनिवार्य रूप से हिजाब पहनने के खिलाफ। नरगिस मोहम्मदी के परिवार ने बताया है कि उनकी तीन नसों में ब्लॉकेज है और फेफड़ों में भी समस्या है लेकिन जेल अधिकारियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्होंने हिजाब नहीं पहना। परिवार ने बताया कि नरगिस मोहम्मदी सिर्फ पानी, शुगर और नमक ले रही हैं और उन्होंने अपनी दवाईंया भी लेनी बंद कर दी हैं।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जेल में भूख हड़ताल पर
आपके विचार
पाठको की राय