इन्दौर, एआईसीसी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 8 नवम्बर 2023, बुधवार को इन्दौर आकर खातेगांव, सांवेर में जनसभा के बाद इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में रोड़ शो में होंगे शामिल ।
प्रियंका गांधी दिल्ली से विशेष विमान से इंदौर आएंगी फिर इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा साँवेर विधानसभा क्षेत्र में जाकर दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रुचि सोया के सामने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रीना बौरासी सेतिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेगी। साँवेर से खातेगाँव, ज़िला देवास के लिये हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 2:00 बजे से 3.15 बजे तक - डाक बंगला मैदान खातेगाँव में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर से खातेगाँव से इंदौर के लिये प्रस्थान करेगी। दोपहर करीब 3.45 बजे इंदौर आगमन पश्चात शाम 4:55 बजे इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थन में शाम 5:00 बजे से 6:00 तक रोड़ शो में शामिल होंगी। तत्पश्चात शाम 6:45 बजे विशेष विमान से इंदौर से दिल्ली के लिये प्रस्थान।
प्रियंका गांधी आज इन्दौर में, सांवेर तथा खातेगांव में जनसभा के बाद इन्दौर एक में रोड़ शो
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय