अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 20 साल पहले की थी। वह नील और निक्की और टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन अपनी बहन काजोल या जीजा अजय देवगन की तरह वह सफलता की ऊंचाइयों तक नहीं पहुंच पाईं। अभिनेत्री इन दिनों डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 का हिस्सा हैं। आगामी एपिसोड में वह अपने फिल्मी करियर के बारे में चर्चा करती नजर आने वाली हैं।
शो का प्रोमो जारी
सोनी टीवी ने सोमवार (छह नवंबर) को झलक दिखला जा 11 का प्रोमो जारी किया। वीडियो में, तनीषा फिल्म रईस के ट्रैक "लैला मैं लैला" पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, इस वीडियो में शो के जज मलाइका अरोड़ा, फराह खान और अरशद वारसी उनकी डांसिंग क्षमता से प्रभावित दिख रहे हैं।
तनीषा का छलका दर्द
वीडियो में आगे फराह ने तनीषा से कहा, "आज रात तुम एक स्टार हो।" यह बात सुनकर अभिनेत्री भावुक हो गईं और कहा, “मेरी फैमिली में अजय देवगन, काजोल सब स्टार्स हैं। मैं वो मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। मैं कोई
स्टार नहीं हूं।”
ये सितारे भी आएंगे नजर
शो की बात करें तो झलक दिखला जा 11 का प्रीमियर 11 नवंबर को सोनी टीवी पर होगा। तनीषा के अलावा डांस रियलिटी शो में उर्वशी ढोलकिया, शोएब इब्राहिम, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, आमिर अली, संगीता फोगाट, राजीव ठाकुर, अद्रिजा सिन्हा, करुणा पांडे और श्रीराम चंद्रा हिस्सा लेंगे।