बेंगलुरु । पाकिस्तान टीम को विश्वकप में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भी झटका लगा हे। पाक टीम पर इस मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है। पाक ने बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुईस नीयम से जीत हासिल की थी। इससे उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बनी हुई हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, ‘ आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने पाया कि पाक टीम ने ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए हैं इसके बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों पर यह जुर्माना लगाया।
धीमी ओवर गति से जुड़े मामलों में आईसीसी की आचार संहिता के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में तय ओवर पूरा नहीं कर पाती है तो उसके खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा। कप्तानी बाबर आजम ने अपनी टीम का अपराध और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
पाक टीम पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना
आपके विचार
पाठको की राय