बालीवुड फिल्म टाइगर-3 शाहरुख खान की पठान और जवान की तरह प्रदर्शित नहीं हो पा रही है। बालीवुड एक्टर सलमान खान की इस फिल्म का हॉलीवुड फिल्म से टकराव होगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पंडितों का अनुमान है कि टाइगर-3 को अपने पहले सप्ताहांत में वो सफलता शायद ही मिल पाए जो शाहरुख खान की पठान और जवान को मिली थी। पठान और जवान के सामने हॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म नहीं थी, जबकि टाइगर-3 के सामने हॉलीवुड की बड़ी निर्माण कम्पनी मार्वल की द मार्वल का प्रदर्शन होने जा रहा है। मार्वल की फिल्मों को लेकर भारतीय दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है, विशेष कर दक्षिण भारत में।
टाइगर-3 का हॉलीवुड फिल्म से होगा टकराव
आपके विचार
पाठको की राय