बॉलीवुड व देश के जाने-माने पाश्र्वगायक अरिजीत सिंह फिल्म "पगलेट" के साथ एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं। इस बारे में अरिजीत ने कहा कि "मेरे दिल के बहुत करीबी एक प्रोजेक्ट के साथ एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर मैंने अपना डेब्यू कर लिया है। मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं कि मुझे दुनिया के सामने अपनी संगीत को परोसने का मौका मिला है। संध्या के आत्मविश्वास और जीत की प्रेरणादायक कहानी मेरे संगीतमय सफर से काफी मिलती-जुलती है और मैं "पगलेट" जैसी एक स्पेशल फिल्म के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।" फिल्म "पगलेट" में संध्या की कहानी है, जो अपने पति के निधन पर दुख जताने के लिए संघर्ष कर रही है। अपनी खुद की पहचान और जिंदगी के मकसद को तलाशने के लिए वह आत्म खोज के अपने सफर पर निकलती है। इस राह पर चलने के दौरान उसे अपने परिवार के लोगों से भी संघर्ष का सामना करना पड़ता है।
अरिजीत बने कंपोजर
आपके विचार
पाठको की राय