बरेली । अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी को संभव है इस बात का एहसास हो गया है कि इस बार उनका टिकट कटने वाला है। यही वजह है कि उन्होंने कहा है कि जनता की आवाज उठाने पर कुछ लोग कहते हैं कि मुझे राजनीतिक नुकसान होगा, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं। सांसद ने बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकारी नौकरियों के आठ करोड़ पद खाली हैं। इसके बाद भी बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू से लगातार मौतें हो रही हैं। इसके बाद भी प्रशासन आंख मूंदकर सो रहा है। गांवों में जांच तक नहीं हो रही है।
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले बहेड़ी विधानसभा के गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि जनता की आवाज उठाने को लेकर कुछ लोगों ने मुझसे राजनीतिक नुकसान की बात कही थी, लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है। आम जनता ने मुझे चुना है। जनता का सेवक बनकर हमेशा उनका साथ दूंगा। जनता के हक में आवाज उठाते रहेंगे। वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले बहेड़ी विधानसभा के गांवों का दौरा किया। उन्होंने शनिवार को जोतपुर, सैदपुर, कचनारी, अटरिया, पिपरा, खमरिया, गोपाडांडी, खडारामनगर, भोजपुर सर्वसुख, सिंतरा, अभयपुर, गिरधरपुर, माधौपुर, पचुआ, पैगा आदि गांवों में जनसंवाद किया। वरुण गांधी ने कहा था कि जो दमन करे और दबाव डाले और लोगों को पीड़ित करे। जो अपनी ताकत का दुरुपयोग कर अत्याचार करे, वह राष्ट्रवादी नहीं हो सकता। चाहे वह कोई भी नारा लगाए। उन्होंने कहा कि भारत माता की जय तभी होगी जब सबके सपनों की बराबर कीमत होगी। जब सबको बराबर के अधिकार मिलेंगे।
मुझे राजनीतिक नुकसान की परवाह नहीं, जनता की आवाज उठाता रहूंगा--वरुण गांधी
आपके विचार
पाठको की राय