जयपुर । विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों के तहत जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी 19 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान हेतु उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के लिए प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुए रेंडमाइजेशन में जिले की सभी 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आरक्षित रखी जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का आवंटन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कुल 4 हज़ार 681 मतदान केंद्रों के लिये कुल 5 हजार 608 ईवीएम एवं 6 हजार 74 वीवीपैट मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के तहत ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के नम्बर अनुसार राजनैतिक दलों की उपस्थिति में रखा गया। रेंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर पर उपलब्ध चुनाव आयोग के ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम पर की गई है।उन्होंने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन की एक प्रति सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में लगे कर्मचारियों को पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश दिये।
राजनैतिक दलों की मौजूदगी में हुआ ईवीएम/वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय