जयपुर । विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए उदयपुर जिले की समस्त विधानसभाओं के चुनाव परिणाम के लिए मतगणना मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय, उदयपुर के सामाजिकी एवं मानविकी महाविद्यालय (आर्ट्स कॉलेज), उदयपुर पर 3 दिसंबर को की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के आदेशानुसार मतगणना हेतु सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा घेरे में रहेगा एवं पास धारकों को ही प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। इस आदेश के तहत मतगणना दिवस 3 दिसंबर को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय एवं महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवनों के क्षेत्र में आने वाले सम्पूर्ण परिसर में अवकाश घोषित किया जाता है।
मतगणना स्थल परिसरों में 3 दिसंबर का अवकाश घोषित
आपके विचार
पाठको की राय