मुंबई । उद्योगपति मुकेश अंबानी को ईमेल से धमकी मामले में पुलिस ने शादाब खान के नाम से 5 ईमेल के जरिए 400 करोड़ की फिरौती मांगने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम राजवीर खंत बताया जा रहा है, जिसने पहले मेले में 20 करोड़ मांगे थे। दूसरे मेल में 200 करोड़ मांगे थे और तीसरे मेल में 400 करोड़ मांगा था। चौथे मेल में मुकेश अंबानी की फोटो की साथ धमकी थी, तो पांचवे मेल में पुलिस को चुनौती दिया था कि पकड़ कर दिखाओ। पुलिस के मुताबिक आरोपी डार्क वेब का इस्तेमाल कर रहा था। इसलिए IP address Belgium का दिखा रहा था। बी कॉम पास राजवीर खंत को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है।
वहीं, एक और धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई की गांवदेवी पुलिस ने 19 साल के एक शख्स को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम गणेश रमेश वनपारधी है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 8 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में ले लिया है।
मुकेश अंबानी को धमकी मामले में एक और गिरफ्तारी
आपके विचार
पाठको की राय