इंदौर । कांग्रेस नेत्री और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का इस चुनावी मौसम में इंदौर में पहला दौरा तय हो गया है। गांधी 6 नवंबर सोमवार को इंदौर में आ रही हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा रोबोट चौराहे के पास आम सभा को संबोधित करेंगी। वाड्रा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के समर्थन आम सभा को संबोधित करेंगी।
कांग्रेस महासचिव के पहले दौरे को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। संभावना थी कि वह सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी आमसभा को संबोधित करेंगी। हालांकि अब तक सांवेर के दौरे का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोपहर में कांग्रेस की ओर से पांच नंबर क्षेत्र की सभा के बाद अन्य क्षेत्रों में भी गांधी का रोड शो करवाया जा सकता है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 6 नवंबर को इंदौर में
आपके विचार
पाठको की राय