अहमदाबाद | भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आज तीसरा मैच है.अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में दर्शकों की एंट्री नहीं है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. रोहित शर्मा की वापसी हुई है. उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है. 
भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार ने की. उन्होंने पहले ओवर में 4 रन दिए. इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और जोस बटलर क्रीज पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर 4-0 है. 
विराट कोहली ने भारत की मैच में वापसी कराई है. उनके ताबड़तोड़ 77 रनों की बदौलत भारत 20 ओवरों में 156 रन बनाने में सफल रहा. इंग्लैंड के सामने 157 रनों का लक्ष्य है. कोहली ने पहली 25 गेंदों पर 23 और आखिरी 21 गेंदों पर 54 रन बनाए. हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए. कोहली और पंड्या के बीच छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 
विराट कोहली शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली जिस बैटिंग के लिए जाने जाते हैं वह एक बार फिर देखने को मिल रहा है. उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं. कोहली 43 गेंदों पर 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं पंड्या 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 142-5 है. 
कोहली ने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड की क्लास ली है. उन्होंने वुड के ओवर में शानदार चौके और छक्के जड़े. कोहली ने 18वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. वह 41 गेंदों पर 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पंड्या दे रहे हैं, जो 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 137-5 है. 
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 करियर का 27वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने चौका मारकर अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने मुश्किल हालात में ये रन बनाए. कोहली 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 131-5 है.  भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने सिंगल लिया, जिसके बाद 100 रन पूरे हुए. पंड्या 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कोहली 33 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 100-5 है. 14 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं. कोहली 27 गेंदों पर 26 और श्रेयस 7 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.