भोपाल । मध्यप्रदेश में भाजपा ने बागी होकर चुनाव लडऩे वाले 35 उम्मीदवारों पर बड़ी कार्रवाई की। सभी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, अटेर के पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक रसाल सिंह, ममता मीणा, केके श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश कुक्कुट विकास निगम के उपाध्यक्ष नंदराम कुशवाहा, सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान और वन विकास निगम के अध्यक्ष माधव सिंह डाबर का नाम शामिल हैं।
पार्टी ने जिन बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें श्योपुर-बिहारी सिंह सोलंकी, मुरैना-राकेश सिंह गुर्जर, अटेर(भिंड)-मुन्ना सिंह भदौरिया, लहार(भिंड)-रसाल सिंह, चाचौड़ा (गुना)-ममता मीणा, टीकमगढ़-केके श्रीवास्तव, राजनगर(छतरपुर)-घासीराम पटेल, मलहरा (छतरपुर)-करन लोधी, निवाड़ी-नंदराम कुशवाह, दमोह-शिवचरण पटेल, गुनौर (पन्ना)-अनीता बागरी, चित्रकूट(सतना-सुभाष शर्मा, सतना-रत्नाकर चतुर्वेदी, रैगांव (सतना)-रानी बागरी, सीधी-केदारनाथ शुक्ला, सिंगरौली-चंद्रप्रताप विश्वकर्मा, जयसिंहनगर(शहडोल)-श्रीमती फूलवती, अनूपपुर-छोटे सिंह, मुडवारा(कटनी)-ज्योति दीक्षित, बड़ापारा(कटनी)-श्रीमती गीता सिंह, मुड़वारा (कटनी)-संतोष शुक्ला, सौंसर (छिंदवाड़ा)-प्रदीप ठाकरे, नर्मदापुरम-भगवती चौरे, हरदा-सुरेंंद्र जैन, मंधाता (खंडवा)-शिवेंद्र तोमर, नेपानगर (बुरहाानपुर)-रतीलाल चिल्हात्रे, बुरहानपुर-हर्षबर्धन सिंह चौहान, अलीराजपुर-सुरेंद्र ठकराल, जोबट (अलीराजपुर)-माधव सिंह डाबर, देपालपुर (इंदौर)-राजेंद्र चौधरी, सुसनेर (आगर)-संतोष जोशी, महिदपुर(उज्जैन)-प्रताप आर्य, बडऩगर(उज्जैन)-कुलदीप बना और जावद (नीमच) के नाम शामिल हैं।
भाजपा का बागियों पर डंडा चला, 35 बागियों को निष्कासित किया
आपके विचार
पाठको की राय