अलीगढ़ । थाना गॉधी पार्क क्षे़त्रान्तर्गत नौंरंगाबाद अंबेडकर कॉलोनी की एक विधवा महिला जिलाधिकारी कार्यालय पहंुची और एक लिखित शिकायती पत्र देकर थाना बरला पुलिस पर दबंगी का आरोप लगाया है। पीडिता ने अपने खेत में खडी पकी बाजरा की फसल को काटने से रोकने का आरोप लगाया है। अपने लिखित प्रार्थनापत्र में पीडिता ने कहा है कि गांव अरनी में देा पक्षों में पथराप की घटना घटित हो गयी थी। जिसका पीडिता व उसके परिवार किसी पक्ष से कोई सरोकार नहीं है। लेकिन पुलिस पीडिता को फसल काटने से रोक रही है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्द्वेश दिए हैं।
शुक्रवार को थाना गॉैधी पार्क क्षेत्रान्तर्गत नौंरंगाबाद अंबेडकर कॉलोनी निवासी श्रीमती किरन देवी पत्नी स्व. श्री सुरेश चन्द्र जिलाधिकारी कार्यालय पहंुची और जिलाधिकरी को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि थाना बरला क्षेत्र के गांव अरनी में उसकी उसकी सुसराल है, जहां उसका चार बीघा खेत हैं, जिसमें बाजरा की खेती हो रही है। जो इस समय पक चुकी हैं। पॉच दिन पूर्व जब वह अपनी बाजरा की फसल कटवाने गयी तो तभी दो पुलिस कर्मी आये और उन्होने फसल काटने से रोक दिया। जब पीडिता थाने पहंुची तो थानाध्यक्ष ने फरार चल रहे एक अभियुक्त को हाजिर कराओं तब फसल काट लेना। जबकि किरन देवी का कहना है कि झगडा दो पक्षों में हुआ जिनसे उसका उसके परिवार कोई सरोकार नहीं है और पुलिस उसकी फसल काटने से किस आधर पर रोक रही है। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने के निर्द्वेश दिए हैं।
खेत में खड़ी पकी हुई बाजरा की फसल को काटने नहीं दे रही, पुलिस
आपके विचार
पाठको की राय