सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाले युवक ने अपने पिता को कमरे में बंद कर पिटाई की। बीच-बचाव करने पर उसने अपनी मां और बहन को भी जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से घायल की बेटी ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के चिंगराजपारा में रहने वाली श्रद्धा पांडेय कालेज की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि उसका भाई आशीष पांडेय कोई काम नहीं करता। काम पर जाने कहने पर घर के सदस्यों से विवाद करता है। आए दिन वह शराब पीकर घर आकर घर के सदस्यों से मारपीट करता है। गुरुवार की रात भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा।
आते ही उसने घर के सदस्यों से विवाद करने लगा। पिता अशोक पांडेय ने समझाने की कोशिश की। इस पर युवक अपने पिता को कमरे में ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। बंद कमरे में उसने अपने पिता की पिटाई शुरू कर दी। अंदर पिता की पिटाई होने पर श्रद्धा ने किसी तरह दरवाजा खुलवाया। किसी तरह घायल पिता को थाने लाकर छात्रा ने घटना की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।