लखनऊ । योगी सरकार दीपावली और धनतेरस से पहले अपने सरकारी कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सरकार महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी करने वाली है। सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने बोनस की फाइल तैयार कर ली है और उसे अनुमोदन के लिए सीएम योगी के पास भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार योगी सरकार अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों को धनतेरस और दीपावली से पहले बोनस देगी। इसके अलावा दिसंबर में आने वाले नवंबर के वेतन के साथ महंगाई भत्ते का भी नकद भुगतान राज्य के कर्मचारियों को मिलने लगेगा। कर्मचारियों को 4 फीसदी की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। इसके बाद राज्य कर्मचारियों का डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। डीए की इस बढ़ोतरी का लाभ कर्मचारियों को जुलाई से मिलेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने इस पर खुशी जताई कि दीवाली से पहले बोनस दिए जाने की पत्रावली सीएम योगी के पास भेज दी गई है।
यूपी के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली-धनतेरस से पहले बोनस देने की तैयारी कर रही है
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय