नई दिल्ली | राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है। पंजाब बोर्ड की परीक्षांए 22 मार्च 2021 से होने को प्रस्तावित थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने कहा कि परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित कर दी गई हैं।

पंजाब बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होनी थीं जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होनी हैं।

पंजाब सरकार की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षाएं अब 4 मई से शुरू होंगी अैर कक्षा 12 की परीक्षाएं  20 अप्रैल से 24 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी।