अयोध्या । जिले में करवाचौथ पर एक पत्नी जब पति की राह देखते-देखते जब गई तो उन्होंने करवाचौथ का व्रत तोड़ दिया। देर रात घर पहुंचा शराबी पति आगबबूला हो गया और पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने आए माता-पिता पर फावड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक जिले के इनायतनगर थाना इलाके के गांव सागर पट्टी का है। यहां शराब पीकर पति करवा चौथ के दिन देर से पहुंचा, तब तक पत्नी व्रत तोड़ चुकी थी। इस पर नाराज पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। दरअसल करवा चौथ की शाम पति शराब पीकर देर रात लगभग 11 बजे घर आया। तब तक पत्नी मुहूर्त के दौरान व्रत तोड़ चुकी थी। इस बात से पति नाराज हुआ और कहासुनी हो गई, विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने पत्नी की पिटाई कर दी। जब मां-बाप ने बीच-बचाव किया और बेटे को उसके कृत्य के लिए डांटा तो, मां-बाप की डांट से नाराज बालेंद्र तिवारी शराब के नशे में घर से बाहर चला गया। इसके बाद माता-पिता घर के बाहर बरामदे में सो गए। बालेंद्र को माता-पिता के दखल देने पर इतना गुस्सा आया कि वह रात के वक्त ही जब वापस आया, तो पड़ोसी के घर फावड़ा उठा लाया। बरामदे में सो रहे माता-पिता पर फावड़े से वार कर दिया। इससे मौके पर मां सरोज (53) और पिता राजमणि तिवारी (55) की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब सवा एक बजे की ह। बालेंद्र तिवारी की पत्नी ने करवाचौथ का व्रत रखा था, लेकिन पति देर से पहुंचा. तब तक पत्नी व्रत तोड़ चुकी थी। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होने लगा। मां बाप ने रोका तो उन्हें फावड़े से काट कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
पत्नी ने तोड़ा करवाचौथ का व्रत, तो पति ने जमकर पीटा, बीच-बचाव करने आए मां-बाप की हत्या
आपके विचार
पाठको की राय